पुलिस वालों ने घर में घुसकर युवक को पीटा,युवक ने कि आत्महत्या

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर में युवक ने पुलिस की पिटाई से आहत होकर सुसाइड कर लिया पहले उसने हाथ की नस काटी इसके बाद में जहर खाकर जान दे दी आरोप है कि उसे पर पुलिस वालों ने गलत आरोप लगाकर उसे पिटा ।वहीं पुलिस का कहना है कि कोई गलत आरोप नहीं लगा है जांच में सारे मामले सही पाए गए अन्य बिंदुओं पर जांच चल रही है परिजनों पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट हैं यह मामला नजीराबाद थाना क्षेत्र के आरके नगर चुना भठिया का है।संतोष उर्फ बल्लू (34) होजरी का काम करता था बड़े भाई हरिशंकर बहन रानी ने आरोप लगाया कि पिछले बुधवार को पड़ोस में रहने वाले गंगाराम के घर दो पक्षों में विवाद को शांत करने पुलिस करनी आई थे इसी दौरान मन राम प्यारी का नशे में छोटे बेटे संतोष से किसी बात पर झगड़ा हो रहा था। पड़ोस में मामला शांत होने के बाद पुलिसकर्मी मेरे घर पर आ गए पुलिस के आने पर संतोष ने अपने को अंदर के कमरे में बंद कर लिया पुलिस कर्मियों ने आवाज देखकर उसे बाहर आने की बात कही लेकिन वह निकला नहीं इसके बाद करीब छाप पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर कमरे में घुस गए और संतोष को बेड़नी से पीट दिया जाते समय मोबाइल भी छीन ले गए। *पहले कटी हाथ की नस*परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के बाद संतोष ने पहले घर ही हाथ की नस काट ली थी इसके बाद दहशत के कारण वह सबसे कहीं चला गया चार दिन बाद लौट कर आया तो उसने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित रखा गया है।*पुलिस पे लगाए जा रहे जूते आरोप*D C P सेंट्रल आरसी गौतम ने कहा कि पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ित करने के झूठे आरोप लगाए गए हैं फिलहाल प्रथम दृष्टा जाट में यही पता चला है इसके अलावा अभी जांच चल रही है घर वालों और जो पुलिसकर्मी वहां गए थे सभी से पूछताछ की जा रही है

CLICK TO SHARE