मेहनत ने दिलाई विद्यालय को नई पहचांन

एज्युकेशन

प्रतिनिधि :अब्दुल रहमान राजस्थान

लगातार तीसरी बार केशव स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा विजयनगर शहर में प्रथमस्थानीय विद्यालय केशव इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर कक्षा 12 कला ,विज्ञान व कृषि संकाय का परिणाम सत प्रतिशत रहा प्राचार्य राकेश कलवार ने बताया कि कला संकाय हॉस्टल का विद्यार्थी हितेश कुमावत ने 88.60% बनाकर हिंदी माध्यम में विजयनगर शहर टॉप किया विज्ञान संकाय में कल्पना जाट ने 82.60% व कृषि सिंकाई में हेमेंद्र सिंह ने 76% बनाकर विद्यालय का नाम रोशन किया HPGविषय में हितेश कुमावत ने 93.33, गायत्री जाट ने 95.66 महक आसवानी 91% अनुष्का रेगर ने 90.33%PCM विषय में कल्पना जाट ने 83.33% ,अक्षय जांगिड़ ने 82.66 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। प्राचार्य ने बताया कि तीनों संकाय में 59 विद्यार्थियों में से 54 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 05 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण हुए विद्यालय के निदेशक ब्रजराज पुरोहित व प्राचार्य राकेश कलवार ने छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं निदेशक ने उत्कृष्ट परिणाम पर सभी शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की

CLICK TO SHARE