प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
रायबरेली में दबंगों ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी आरोपी उसकी दीवार पर छप्पर रख रहे थे जिसका विरोध करने पर लाठी डंडों से हमला कर दिया घटना का एक वीडियो सामने आया है पुलिस में मुकदमा दर्ज करके जान शुरू कर दी है। घटना सरेनी थाना क्षेत्र के बेनी माधवगंज की है घायल राम शंकर पुत्र गंगा दिन में बताया कि उसकी जमीन पर बनी दीवार पर पड़ोस के रहने वाले विनोद कुमार, मोधे, छोटेलाल पुत्र सोनेलाल वह शिवमोद छप्पर रख रहे थे उसने जब विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज की और मारपीट करने लगे। इस बीच मेरा बेटा कमलेश बहू बिंदा देवी और नाती आशुतोष बचाने के लिए आए तो आरोपियों ने मिलकर लाठी डंडों से जान लेवा हमला कर दिया इस मामले में मुझे चोट आई है सभी लोग धमकी देते हुए वहां से भाग गए पुलिस ने विनोद कुमार, मोधे, छोटेलाल पुत्र सोनेलाल व शिवमोद के खिलाफ धारा 323, 504, 506 तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है सरेनी थाना इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।