प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
फतेहपुर में निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में गुरुवार की रात लाठी – डंडा व बांका लेकर एक दर्जन बदमाशों ने धावा बोल दिया बदमाशों ने सो रहे तीन लोगों को पकड़ लिया जमकर मारपीट की साथी उन्हें बंधक बनाने के बाद नगद रुपए और लगभग 60 कुंटल सरिया लेकर डीसीएम से चले गए सुबह जब गेस्ट हाउस के कर्मियों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मूंज का पुरवा गांव के समीप केसरिया बाग भट्ठा के निकट एक निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में एक दर्जन बदमाश लाठी डंडा व बांका लेकर पहुंचे और गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य देखने वाले रामनरेश पुत्र ननकू निवासी रामपुर थाना बकेवर निर्माण कार्य के ठेकेदार रोहित सिंह पुत्र यदुवीर सिंह निवासी मंगलपुर थाना देहात कोतवाली जनपद हरदोई तथा लेबर प्रेम कुमार निवासी रामपुर थाना बकेवर सो रहे थे बदमाशों ने तीनों लोगों को जगाया और मारपीट की। इसके बाद बदमासों ने तीनों को बंधक बनाकर हाथ पैर बांधकर एक कटरी में बंद कर दिया बदमाश 8000 नगद ले लिए और मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया इसके साथ ही साथ कुंटल सरिया डीसीएम गाड़ी में लड़ कर ले गए और जान से मारने की धमकी भी दिए। गेस्ट हाउस का मालिक जब सुबह पहुंचा तो पुलिस को सूचना दी पुलिस तीनों घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची और इलाज के बाद वापस भेज दिया रामनरेश के तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी है कोतवाली प्रभारी ने बताया की जांच पड़ताल किया जा रहा है आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से सरिया लाज कर ले जाने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।