फर्रुखाबाद में मक्के के खेत में मिला मगरमच्छ

अन्य

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव के खेत में मक्का की फसल की सिंचाई करने के समय युवक को मगरमच्छ दिखाई पड़ा मामले की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो बड़ी संख्या में ग्रामीण जा पहुंचे सूचना वन विभाग की टीम को दी गई वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ कर काली नदी में छुड़वाया। गांव सुल्तानपुर में सुरेश चंद्रपाल की मक्का के खेत में मगरमच्छ जा पहुंचा बताया गया सुरेश चंद्र का बेटा लाल फसल की सिंचाई करने के लिए गया हुआ था वह नाली की मरम्मत करने के लिए बीच खेत में पहुंचा तो उसकी नजर मगरमच्छ पर पड़ गई वह सीखने चिल्लाने लगा इस दौरान लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई। *नदी न होने के बाद भी पहुंचा मगरमच्छ*वही लाल के परिजन भी खेत पर जा पहुंचे मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 2 घंटे में मगरमच्छ को पकड़ कर खुदागंज स्थित काली नदी में छोड़ दिया वन दरोगा राहुल ने बताया मगरमच्छ की लंबाई करीब 7 फीट की है गांव के आसपास कोई नदी न होने के बावजूद कितना बड़ा मगरमच्छ हुआ कैसे पहुंच गया अचरज की बात है।

CLICK TO SHARE