प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
फतेहपुर में 8 दिन पहले जंगल में महिला का शव पड़ा मिला था पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए महिला के पिता को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार महिला के अवैध संबंध से नाराज पिता ने डंडे से पीट-पीट कर बेटी को मौत के घाट उतार दिया इसके बाद शव को जंगल में फेंक दिया था।पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के कृपालपुर गांव के रहने वाले राज बहादुर निषाद की पुत्री सम्पति 26 वर्ष का शव जंगल में 8 दिन पहले में पड़ा मिला था महिला के पिता ने इस मामले में दामाद सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था जांच पड़ताल में मालूम हुआ कि महिला के पिता ने बेटी सम्पति की शादी 2015 में रवि निषाद के साथ की थी शादी के 2 साल बाद 2017 में ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज होने के बाद बेटी का किसी युवक से आवाज संबंध होने पर पिता ने बेटी को डंडे से पीठ पीठ कर हत्या करने के बाद शव को जंगल में फेंक दिया था।जाट में पिता ने बेटी के हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था उसी ने बेटी की हत्या की है पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है महिला के पति और गांव की एक महिला की जिनके खिलाफ मुकदमा था वह लोग निर्दोश साबित हुए हैं। आरोपी पिता ने बताया की बेटी के आवाज संबंध को लेकर कई बार मना करने के बाद भी जब वह नहीं मानी तो सर पर डंडा से मारकर हत्या कर दिया इसके बाद शव को जंगल में फेंकने के बाद दामाद और गांव की एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।