यात्रियों के लिए मुसीबत बना चौराहा,किसी की क्यों नहीं पड़ी नजर

अन्य

प्रतिनिधि :अब्दुल रहमान राजस्थान

विजयनगर नेशनल हाईवे स्थित 27 मिल चौराहे पर यात्रियों के ठहरने या खड़े रहने के लिए उत्तम व्यवस्था नहीं होने से यात्री परेशान होते हैं। जहां एक तरफ आसमान से बरसती हुई आग और गर्म चलते हुए लू के थपेड़ों ने यात्रियों के लिए मुसीबतें पैदा कर रखी है। यही धूप और लू से प्रतीक्षा करने वाले यात्री चपेट में आ जाते हैं, और उनकी तबीयत खराब हो जाती है कहीं जाने से पहले ही उन्हें अस्पताल का रुख करना पड़ता है।जिस पर किसी भी राजनेताओं से लेकर अधिकारी का ध्यान ना जा पाना दुर्भाग्यपूर्ण दिखाई पड़ रहा है। माना कि किसी अधिकारी का ध्यान चला भी गया हो तो उसे कार्य को अभी तक क्यों नहीं करवाया गया।27 मिल चौराहा अपनी बेबसी के लिए तरस रहा है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इस राष्ट्रीय मार्ग से गुजरने वाले हजारों यात्री माह में सफर करते हैं। जहां यात्रियों के इंतजार करने के लिए कुछ देर भी ठहर पाना इस समय किसी आफत से कम नहीं? 27 मिल चौराहे पर यात्रियों के इंतजार करने के लिए ना ही किसी तरह की कोई बस स्टॉप पर कोई उचित व्यवस्था है जहां यात्री गाड़ियों का बैठकर इंतजार कर सके? बदहाली से जूझ रहे हैं इस चौराहे की तस्वीर बदलने की जिम्मेदारी किसकी है ? जहां ना ही यात्रियों के ठंडे पानी पीने की व्यवस्था है,क्या कभी किसी ने इस मामले को लेकर विचार किया है ?यदि विचार नहीं किया है तो इस पर विचार करते हुए आम नागरिकों पर जो बीत रही है उसे समझते हुए शीघ्र ही उचित व्यवस्था करवाते हुए नागरिकों को राहत देने के लिए संबंधित अधिकारी से लेकर समाज सेवा करने वाले करने संगठनों को आगे आना चाहिए, जिससे यात्रियों को होने वाली परेशानियों का निराकरण किया जा सके? एक तरफ जहां गर्मी का कहर जारी है। अब देखना होगा कि इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारी क्या कार्यवाही कर पाते हैं या नहीं यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा कि 27 मिल स्थित चौराहे पर यात्रियों से जुड़ी हुई समस्या का निराकरण हो पाएगा या नहीं। सवाल आखरी दम तक बरकरार रहेगा जब तक की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है

CLICK TO SHARE