सोते हुए बच्चों को कुत्तों ने नोचा,एक की मौत

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर में आवारा कुत्तों ने 5 साल की बच्ची को मार डाला उसके डेढ़ साल के भाई की हालत बेहद गंभीर है दोनों बच्चे मन के बगल में फुटपाथ पर सो रहे थे तभी कुत्ते बच्चों को जबड़े में दबाकर उठा ले गए उन्हें नोचने लगे। रोंगटे खड़े करने वाली या घटना कानपुर के गोविंदनगर की है रात करीब 12 बजे बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां की नींद खुली वह दौड़कर कुत्तों की तरफ भागी तब तक दोनों बच्चों को बुरी तरह जख्मी कर चुके थे। कुत्तों को भगाया तब तक घर के दूसरे सदस्य भी दौड़कर आए गंभीर रूप से घायल भाई बहन को पास के अस्पताल में ले गए डॉक्टरों ने बड़ी बहन को मृत घोषित कर दिया जबकि बुरी तरह से घायल छोटे भाई का इलाज शुरू किया। बच्ची की मौत के बाद रात में ही परिजनों ने हंगामा कर दिया सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए इनका कहना था की अव्यस्था के करण या घटना हुई आवारा कुत्तों को लेकर पहले भी शिकायतें की गई लेकिन किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई। हंगामा की सूचना पर पुलिस अफसर पहुंचे किसी तरह परिजनों को समझाएं और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कबाड़ बिन वाले दंपति छोटू और पूजा बच्चों के साथ दादा नगर पुल के नीचे स्थानीय घर बनकर रहते हैं रविवार रात गर्मी बहुत थी इसलिए पति-पत्नी बेटी खुशी और बेटे भोले के साथ पुल के नीचे खुले में सो रहे थे रात करीब 12:00 आवारा कुत्ते भाई बहन को खींच ले गए और नोच नोच कर खाने लगे। बच्चों की चीज सुनकर पूजा दौड़कर पहुंची और कुत्तों से भिड़ गई चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया उसका पति छोटू और मोहल्ले के लोग भी डंडा लेकर पहुंचे लोगों को देखकर कुत्ते बच्चों को छोड़कर भाग गए लेकिन दोनों बच्चों को सिर्फ से लेकर पैर तक गंभीर रूप से नोच लिया। परिजन दोनों को पास के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने बेटी खुशी को मृत घोषित कर दिया बेटे की भी हालत नाजुक देखकर उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।बेटी के मौत की खबर सुनते ही मां बेहोश हो गई जबकि पिता छोटू बड़ा हवास हो गए नई उर्मिला, मामा बउआ उर्फ राजकुमार और नाना समेत परिवार के अन्य लोग भी अस्पताल पहुंच गए। आक्रोशित परिजनों ने सैकड़ो की भीड़ के साथ C T I से दादा नगर पुल को जाने वाले रास्ते पर जाम लगा दिया लोगों ने कहा कि खूंखार कुत्तों की कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन नगर निगम कोई संज्ञान नहीं लेता है महापौर प्रमिला पांडे के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। सूचना पर गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा और एसीपी बाबू पुरवा अमरनाथ यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे परिजनों को मुआवजा का आश्वासन दिया 2 घंटे बाद यानी 2:00 बजे गोविंद नगर पुलिस ने सड़क का जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

CLICK TO SHARE