ट्रक और बाइक की टक्कर घायल मां और बेटे जिला अस्पताल रिफर

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

रायबरेली – महाराजगंज मेट्रो में बाइक से घर लौट रहे मां और बेटा घायल हो गए चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को सूचना दी पुलिस की मदद से घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया वहां पर दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया घटना बछरावां थाना क्षेत्र खैहरानी की है।आकाश 25 वर्ष अपनी मां कमलेश 50 वर्ष निवासी घूसवन थाना गोल्फ सिटी के साथ बड़े भाई कमल से रायबरेली जेल मिलने गया था वहां से लौटते समय बाइक टैक्स से टकरा जाने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने आकाश और मां की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गए दोनों घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है तहरीर मिलने पर विधि कार्यवाही की जाएगी।

CLICK TO SHARE