रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों की मौत

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उ0 प्र0

रायबरेली के बछरावां में दो युवकों की अलग-अलग स्थान पर मौत हो जाने से लोगों में दहशत है सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
शुक्रवार की शाम राजा मऊ गांव में दो व्यक्तियों की अलग-अलग स्थान पर मौत हो गई है एक व्यक्ति का शव गांव से कुछ दूरी पर एक पेड़ के नीचे पड़ा मिला जबकि दूसरा व्यक्ति घर के बाहर एंड में पड़ा मिला दो मोटे एक साथ होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
मुबारकपुर सांपों निवासी अजय कुमार और उनके पिता खिलाड़ी मछली पकड़ने के लिए नदी में गए हुए थे खिलाड़ी ने बताया कि अजय कुमार कार्ड गांव में कच्ची शराब का सेवन किया वह वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में वह बांस काटने के लिए चला गया करीब 2 घंटे बाद रास्ते में एक युवक का शव एक पेड़ के नीचे पड़ा होने की सूचना मिली जब वहां पहुंचा तो मेरा बेटा मत अवस्था में पड़ा हुआ था।
अवधेश की मां कमला देवी ने बताया कि उसका बेटा कोल्डिंग लेकर आया था आने के कुछ देर बाद उसके बेटे की भी घर के बाहर ही अचानक मौत हो गई दोनों मौत में कहीं ना कहीं संदिग्धता नजर आ रही है फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि हीटवेव से मौत का मामला प्रतीत हो रहा है फिलहाल घटना की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही तथ्य निकलकर सामने आ जाएंगे।

CLICK TO SHARE