ऑटो चालक की हत्या करने वाले तीन गिरफ्तार

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

उन्नाव के गण खेड़ा बाईपास पर 5 दिन पहले ऑटो चालक की पीट कर हत्या की घटना में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है एसओजी की मदद से पुलिस ने यह सफलता हासिल की। सदर कोतवाली के जवाहर खेड़ा निवासी की ऑटो चालक सियारामपाल 42 वर्ष का 28 मई की रात गर्दन खेड़ा बाईपास पर एक शराब ठेके के पास अज्ञात लोगों से विवाद हो गया विवाद के बाद युवकों ने उसे पीट दिया था इससे उसकी मौत हो गई थी मृतक के पिता राम नरेश ने 29 मई को अज्ञात पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सदर कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलेंस को घटना के कुलसी के लिए लगाया था घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी से अभियुक्तों की सेनात की तो उसमें शहर के कोटा तालाब निवासी प्रभास सविता आदर्श नगर मोहल्ले के आलोक रावत और उसी मोहल्ले के आकाश राठौर के नाम सामने आए एसओजी की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताएं कि 27 मई को रामलीला मैदान के पास सियाराम से सवारियां बिठाने और रुपए लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था इस मामले में 28 मई कॉल सियाराम और प्रभात सविता को सुलह के लिए गर्दन खेड़ा चौराहा स्थित मोटर मार्केट बुलाया गया था प्रभात और सियरमपाल के बीच में सुलह की बात हो रही थी तभी दोनों पक्षों में फिर गाली गलौज शुरू हो गई हम सभी ने सियाराम को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया बाद में वहां से भाग गए कुछ देर बाद पता चला कि उसकी मौत हो गई पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज भेजा है गिरफ्तार करने वाली टीम में अपराध निरीक्षक राजेंद्र यादव, एसओजी प्रभारी शरद कुमार, सर्विलांस सेल से राधेश्याम सहित अन्य स्टाफ शामिल रहा।

CLICK TO SHARE