लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी रुपए मांगने पर आरोपी ने जान से मारने क धमकी दी

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

उन्नाव में महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया पीड़ित महिलाओं ने युवक से पैसे लौटाने की बात कही तो उसने धमकाया और जान से मारने की धमकी दी जिससे परेशान महिलाएं एक साथ कोतवाली पहुंची और उन्होंने मामले की लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।कोतवाली क्षेत्र के ख्वाजगीपुर करोवन मोड़ की रहने वाली कृष्णावती पत्नी बबलू अपनी साथी रेनू, अनीता, सन्नो, राधा, गुड्डी, रामवती के साथ थाना कोतवाली पहुंची प्रार्थना पत्र देते हुए बताएं कि विश्वास फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड जयपुर की शाखा में एजेंट के तौर पर कार्यरत थी जिसमें गांव की 8 महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर 27 20 और 250 रुपए सभी महिलाओं से जमा कराए थे अब जब देवेंद्र नाम के युवक को पैसों की वापसी को लेकर फोन किया तो बात नहीं हुई जिसके बाद महिलाएं सीधे अब नगर स्थित कार्यालय पहुंची वहां भी कोई मिला नहीं।महिलाओं ने देवेंद्र से फोन से संपर्क किया तो जान से मारने की धमकी दी महिलाओं का आरोप है कि उन्हें प्रलोभन देखकर थमने का काम किया गया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया की प्रार्थना पत्र मिला है जिस पर आरोप है उससे संपर्क कर जांच की जाएगी जो तथ्य मिलेंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

CLICK TO SHARE