गर्मी से रिक्शा चालक की मौत कई दिनों से था बीमार

हेल्थ

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

उन्नाव में गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के बालू घाट मोड पर रहने वाले रिक्शा चालक कई दिनों से बीमार चल रहा था भीषण गर्मी के चलते उसकी मौत हो गई मौत की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रिक्शा कंपनी मालिक सुमित कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके यहां रामेश्वर 90 वर्ष पिछले 35 सालों से रिक्शा चलाते थे इसके साथी वहीं रहते थे कई दिनों से वह बीमार चल रहा था इधर-उधर छांव के नीचे लेट जाता था रविवार दोपहर बालू घाट मोड़ के पास बने पालिका के टेंपो स्टैंड के पास बनी बेंच पर लेटा हुआ था इसी दौरान उसकी मौत हो गई मौत की सूचना आसपास के लोगों ने गंगा घाट कोतवाली पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में ले लिया और परिजनों को मौत की जानकारी दी। उन्नाव में कोरोना के दौरान हजारों मोटे हुई थी अब फिर घाटों पर कोरोना जैसा हालात बने हैं घाट के पंडा प्रेम शंकर तिवारी ने बताया कि कोरोना कल में एक दिन में 50 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार होता था इस समय का आंकड़ा इस साल देखने को मिल रहा है आम दिनों में 5-7 शवों का अंतिम संस्कार होता था लेकिन इन दोनों आंकड़ा 50 के पार पहुंच गया है। शुक्लागंज में गर्मी से 4 दिन पहले मिश्रा कॉलोनी निवासी मुरली पांडे की चलते-चलते थाने के सामने गर्मी से मौत हो गई थी शुक्रवार को गायत्री नगर निवासी रमेश की मौत हो गई शनिवार को धातु फॉर्म के विमल किशोर की राह चलते मौत हुई जबकि पानी रोड रणजीत सिंह की गर्मी से मौत हुई थी।

CLICK TO SHARE