अगवा बच्चे का दो दिन बाद भी नहीं मिला सुराग मां रो -रो कर हुई बदहवास

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर के बेकनगंज से 9 महीने के बच्चे के अपहरण के 48 घंटे बाद रविवार शाम तक भी पुलिस कोई सुराग नहीं लग सकी है परिवार के लोग रो-रो कर बेहाल हो गए हैं पुलिस ने संदेह के आधार पर उन्नाव की महिला समेत अन्य संदिग्धो को उठाया था लेकिन जांच में कुछ भी नहीं मिला बेकनगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी महिला की तलाश में लगी है। बेगमगंज में रहने वाले आफताब के 6 बच्चे हैं 31 में की देर शाम उनकी दो बेटियां सिमी और मिमि 9 महीने के छोटे भाई को लेकर बेकनगंज बाजार में भीख मांग रही थी इस दौरान बरखा पहने हुए एक महिला आई और दोनों बहनों के साथ बच्चे को भी दुलार ने लगी दोनों बेटियां को गोलगप्पे और चाट खिलाया इसके बाद ₹50 देकर कहा कि जो लस्सी लेकर आओ और बच्चे को खुद अपनी गोद में लिया दोनों बच्चियों लस्सी लेकर लौटी तो देखा कि महिला गायब थी आसपास पहुंचने पर पता चला कि महिला बच्चे को लेकर चली गई दोनों बहने भाग कर घर पहुंची और मां मोमिना बच्चे को पूरी जानकारी दी। सूचना पर पिता आफताब बेकनगंज थाने पहुंचे और बच्चे का अपहरण होने की जानकारी दी सूचना पर बेकनगंज पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पूरी कहानी सही पाई गई दोनों बहनों ने जैसा बताया था सीसीटीवी फुटेज में ठीक उसी तरह बच्चों को ले जाते हुए एक बरखा पहने हुई महिला दिखाई पड़ी बेकनगंज पुलिस 48 घंटे बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा सकी है।बेगमगंज थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक की जांच में महिला पेशेवर बच्चा चोर लग रही है तुमने बहुत ही शातिर तरीके से भारी बाजार से बच्चे को अगवा किया और भाग निक ली ने कानपुर के साथ ही आसपास की पुलिस को महिला बच्चा चोर की फोटो शेयर की है क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि बच्चों को अगवा करने वाली महिला की फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है जल्द ही बच्चे को बरामद करके आरोपी महिला को जेल भेजा जाएगा। 9 महीने के दूध मुंहा बच्चा अगवा होने के बाद मां का कर बुरा हाल हो गया है 2 दिन बीत गया है लेकिन खाना तो क्या पानी भी ढंग से नहीं पी रही है रोते-रोते बाद हवास हो जा रही है दंपति रात दिन थाने चौकी के चक्कर काटने के साथ ही ताप्ती दुपहरिया में अपने स्तर पर भी गली-गली आरोपी महिला का फोटो लेकर तलाश में जुटी है।

CLICK TO SHARE