प्रतिनिधी:प्रवेश कश्यप मैनपुरी (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश:मृतक महिला अपने पति के साथ बाइक से मलावन स्थित एक मंदिर में पूजा करने जा रहे थी मृतक महिला थाना बिछवां के देवगंज की बतायी गयी है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी के लिये भेजा है।