प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
फतेहपुर में एक व्यक्ति ने रहने के लिए जमीन खरीदी और उसे पर मकान का निर्माण कार्य कर रहा है लेकिन दबंग लोग अधिकारियों से मिलकर जबरन काम को रोक देते हैं राजस्व विभाग के अधिकारी जबरन दबंग व्यक्ति को जमीन का कुछ हिस्सा बेचने का दबाव बना रहे हैं पीड़ित ने आरोप लगाते हुए अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा राज्य की महिला श्रेणी कॉलेज के पीछे रहने वाले रमेश प्रसाद ने एसडीएम बिंदकी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि मेरे जमीन अकबरपुर बाहर क्षेत्र में है मेरी जमीन के बगल में अशोक कुमार की भी जमीन है जो कि मेरी जमीन का अच्छा विश्वास हड़पना चाहते हैं उक्त दबंग मेरी 20 विश्वा जमीन पर जबरन कब्जा करने के नियत से जब भी मेरे द्वारा मकान का निर्माण कार्य कराया जाता है तो बिंदकी तहसीलदार को बुलाकर जबरन काम बंद कर देता है। जबकि मेरे द्वारा न्यायालय में वाद दायर हाय कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर राजस्व विभाग के अधिकारी जबरन कब्जा कर रहे हैं राजस्व विभाग के अधिकारी जमीन पर हो चुके निर्माण कार्य को जेसीबी मशीन से गिरने की धमकी देते हैं। मेरे द्वारा अपनी जमीन में बना रहे निर्माण कार्य के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं जिस कारण से निर्माण कार्य को गिरा नहीं पा रहे हैं इस मामले में अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो चुनाव बाद कलेक्ट्रेट परिसर में परिवार के साथ धरना पर बैठ जाएंगे क्योंकि लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है।