एग्जिट पोल से केवल भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास-अशोक गहलोत

चुनाव

प्रतिनिधि: अब्दुल रहमान राजस्थान

जयपुर:राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनीति में जादूगर के नाम से पहचाना जाने वाले अशोक गहलोत ने कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों, मतगणना प्रक्रिया में शामिल एजेंट, एआरओ, आरओ एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा है कि सुबह समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचे एवं आखिरी वोट की गिनती होने तक काउंटिंग टेबल ना छोड़े। इसी के साथ में गहलोत ने कहा है कि फॉर्म 17 सी और ईव एम के कुल वोटो की संख्या का मिलान करें एवं मिलन ना होने पर संबंधित अधिकारियों से आपत्ति दर्ज करवाए। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने उक्त जानकारी एक्स साजा करते हुए लिखा है कि सभी कांग्रेस विधायक एवं विधानसभा प्रत्याशी भी लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन एवं उत्साहवर्धन के लिए मतगणना स्थल (जिला मुख्यालय ) पर पहुंचे। एग्जिट पोल से केवल भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया गया है, जबकि हमने जनता के बीच में जाकर उनकी आवाज को सुना है जो पूरी तरह से भाजपा के खिलाफ है। आप पूरे उत्साह के साथ मतगणना करवाये। यह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की जीत होना देश हित में बताया है। राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत की हर बात के पीछे बहुत बड़ा राज होता है गहलोत यूं ही हवा में तीर नहीं मारते हैं। अब देखना होगा कि गहलोत के द्वारा की गई पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं में किस तरह की सजगता और सावधानी दिखाई देती है इस बात का अंदाजा तो कल ही लगाया जा सकता है

CLICK TO SHARE