आज़म खान मुन्ना किंग सोशल ऐक्टिविस्ट की सरपरस्ती में आम मुस्लिम समाज भीलवाड़ा के नाम से दिया ज्ञापन

सोशल

प्रतिनिधी: फिरोज खान राजस्थान भिलवाडा

आज दिनांक 5 जून को जिला कलेक्टर द्वारा राष्ट्पति के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर X समीर सिद्धार्थ चतुर्वेदी नामक व्यक्ति ने अपने युटुब चैनल पर जारी किया गया वीडियो में क़ुरान शरीफ की बेहुरमती की कुरान शरीफ को फाड़कर जलाने की कोशिश की और अभद्र टिप्पणी की जिससे समस्त मुस्लिम समाज में आक्रोश पैदा हुआ इस व्यक्ति के खिलाफ पुरे भारत में विरोध हो रहा है और कई जगह इसके खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज़ कराए गए है फिर भी अभी तक इसकी गिरफ़्तारी नहीं हुई है साथ ही एक फ़िल्म 7,जून को रिलीज़ हो रही है जिसका नाम हम दो हमारे बारह इसमें दर्शाए गए पूरी कहानी मुस्लिम महिलाओं के बारे में है के मुस्लिम समाज में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करते है ये सरा सर झूठ बताया गया है और मुसलमानों की सबसे पवित्र किताब क़ुरान शरीफ का तर्जुमा बहुत ही गलत तरीके से पेश किया गया है मुस्लिम महिलाओं इस्लाम धर्म का अपमान किया गया हैं जिससे भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया के मुसलमानों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुँची है आज़म खान मुन्ना किंग ने बताया कि ये फ़िल्म देश का लॉ एण्ड ऑर्डर बिगाड़ने का काम कर रही है ये फ़िल्म मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का काम रही हैं इस फ़िल्म पर रोक लगानी चाहिए ताकि हमारे देश में कानून व्यवस्था बनी रहे और आज़म खान मुन्ना किंग ने भीलवाड़ा SDM से की मांग की फ़िल्म दो हमारे बारह पर भीलवाड़ा शहर में भी रोक लगाई जाए ये फ़िल्म भीलवाड़ा शहर में भी रिलीज़ नही होनी चाहिए भीलवाड़ा SDM साहिबा ने दिया आश्वासन की ये फ़िल्म रिलीज़ नही होगी हम पूरी कोशिश करेंगेऔर शिब्बू खान ने बताया के अगर जल्द ही सिद्धार्थ चतुर्वेदी की गिरफ्तारी नही हुई तो हम संविधानिक तरीके से राजस्थान के हर ज़िले में राजस्थान लेवल पर प्रोटेस्ट करेंगे ज्ञापन के दौरान मौजूद लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष इरफान शेख कांग्रेस शहर अध्यक्ष मोहम्मद रफ़ीक़ सिलावट समाज़ सेवी शिब्बू खानआज़म खान मुन्ना किंग सोशल ऐक्टिविस्टअज़हर अंसारी आरिफ शेख शहज़ाद पठान अल्फ़ाज़ शेख तौसीफ कुरेशी आरिफ सिलावट और भी कही मुस्लिम युवा उपस्थित रहे

CLICK TO SHARE