एक ही विमान में सवार नीतीश,तेजस्वी किसकी बनेगी सरकार

चुनाव

प्रतिनिधि :अब्दुल रहमान राजस्थान

जयपुर:हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों का परिणाम कल 4 जून को आए थे, जिसे लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन अपने-अपने दावे कर रहे हैं कि इस बार सरकार हम बनाएंगे। यह है तस्वीर तो आज शाम तक साफ हो जाएगी केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार का जलवा बरकरार रह पाता है या फिर इंडिया गठबंधन सरकार बन पाएगा। जिस तरह से एनडीए गठबंधन ने अबकी बार 400 पर का जो नारा दिया था वह 300 सौ भी पार नहीं कर पाया, लेकिन इतना जरूर है कि इंडिया गठबंधन ने एनडीए के नारे को हथियार बनाकर जिस तरह से भुनाया है। कहीं ना कहीं जनता को इस बात पर संदेह होने लग गया है कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में 400 सीटों की जरूरत इस बार क्यों पड रही है? वही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रचार के दौरान इस बात को जनता के सामने बार-बार दोहराते देखे गए हैं कि भाजपा को 400 सीटों की जरूर इसलिए है कि वह संविधान को खत्म कर देगी जैसा की भाजपा के विभिन्न नेताओं को मंचों पर भाषण देते हुए देखा गया है कि आप हमें 400 सीट पर जीत दिलाने में सहयोग दिन हम संविधान को खत्म कर देंगे? इसी बात को लेकर भाजपा से दलित वोट बैंक छिटक कर इंडिया गठबंधन के पक्ष में जाने से इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति बनकर उभरा है यही इसकी सबसे बड़ी वजह और कारण भी माना जा सकता है। इसी बात से घबराए हुए नरेंद्र मोदी ने कई बार चुनावी मंचों से संविधान के पक्ष में खड़े होने का जिक्र भी किया उन्होंने कहा था कि भारत का संविधान बदला नहीं जाएगा चाहे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब ही आकर कहे तो हम नहीं बदलेंगे, हम इसकी रक्षा करेंगे। लेकिन साहब जनता आपकी अब कब सुनाने लगी मामला बहुत पेचीदा हो चुका था डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की गई लेकिन सारी कोशिश है जो कि त्यो धरी रह गई, और जनता ने भाजपा को जबरदस्त तरीके से धो डाला कि भारतीय जनता पार्टी अपने ही 2014 और 19 के मुकाबले में पिछड़ गई। बहरहाल अब चाहे जो हो पर कैसे ही सत्ता की चौखट पर किस तरह से पहुंच जाए इस बात के कयास तेज हो गए हैं। सवाल यह उठता है कि जनता दल यूनाइटेड के नीतीश कुमार जिन्होंने अभी कुछ महीना पहले ही इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए शामिल हुए थे वह अब जब की इंडिया गठबंधन सत्ता के करीब है तो ऐसे में क्या गारंटी है कि नीतीश कुमार फिर से पलटी नहीं मारेंगे? वही सोशल मीडिया एक्स पर पायलट साहब अकाउंट यूजर ने लिखा है कि यह रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से इंडिया की सरकार बनाने दिल्ली आ रहे हैं। अब देखना होगा कि केंद्र में किसके दावों में कितना है दम यह तो सरकार बनने पर ही पता लग पाएगा कि कौन निभाएगा किंग मेकर की भूमिका। और किस दल का होगा प्रधानमंत्री फिलहाल अभी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगा

CLICK TO SHARE