माफिया ग्राम पंचायत की जमीन पर कर रहे थे खनन,सिपाही को कुचला

क्राइम

प्रतिनिधि:अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

फर्रुखाबाद के नवाबगंज में शनिवार की रात अवैध खनन कर जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने सिपाही को कुचल दिया था मामले की जांच करने पहुंचे एसडीएम को खनन ग्राम पंचायत की जमीन पर होता मिला। गांव चंदन में शनिवार की रात 12:00 बजे बुलडोजर वह कई ट्रैक्टर तालिया से मिट्टी के अवैध खनन होने की सूचना पर थाने की पुलिस पहुंची थी जहां थाने के सिपाही रोहित कुमार ने टली में मिट्टी भर ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया चालक ने रोहित को कुचल दिया घायल सिपाही की रविवार की सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। सिपाही की मौत की जानकारी पर दोपहर गांव चंदन नगला पहुंचे उप जिला अधिकारी सदर गजराज सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच की इस दौरान पाया जाता संख्या 187 में ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध खनन मिला उप जिला अधिकारी खनन किए गए स्थान की माप जो कराई ग्राम पंचायत की जमीन पर 15 फीट चौड़ी 7 मीटर लंबाई वह 1 मीटर गहराई में मिट्टी की खुदाई मिली। एसडीएम ने राजस्व टीम को एक सप्ताह के अंदर ग्राम पंचायत की जमीन का चिन्हित कर जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराए जाने के निर्देश दिए एसडीएम ने बताया ग्राम पंचायत की जमीन से मिट्टी का अवैध खनन होता पाया गया है मिट्टी का खनन करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

CLICK TO SHARE