प्रतिनिधी:प्रवेश कश्यप ( मैनपुरी उत्तर प्रदेश)
कुरावली के मोहल्ला फदृ खाना निवासी सत्येंद्र पुत्र श्री राम वर्मा अपने पुत्र अमित के साथ अपनी प्लैटिना बाइक से पिछवाड़े स्थित राधिका ज्वेलर्स को बंद करके घर जा रहे थे। तभी नगला उसर मोड़ के समीप खिरिया से आगे पीछे से काली पल्सर 3 बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर उन्हें रोक लिया साथ ही उनसे सोने चांदी से भरा बैग छीन लिया 70000 की नगदी व अंगूठी मोबाइल व गाड़ी की चाबी छीन ले गए मामले की सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास घटनास्थल का निरीक्षण किया है। घटना कुरावली थाना क्षेत्र की है।