13 जनवरी 2024 को मनाया जायेगा लोहड़ी पर्व

सोशल

प्रतिनिधि: अब्दुल रहमान राजस्थान

बिजयनगर ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर द्वारा लोहड़ी पर्व श्रद्धा और भावना धूमधाम से मनाया जाएगा। दिनांक 13 जनवरी 2024 वार शनिवार को बिजयनगर गुरुद्वारा साहिब में शाम दीवान में श्री सुखमणि साहिब का पाठ शाम 5:00 बजे से आयोजन होगा व कीर्तन दरबार शाम 6:00 बजे से भाई गुरमीत सिंह ,बीबी हरप्रीत कौर संगत को कथा व कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। संपूर्ण समाप्ति उपरांत गुरु महाराज का अटूट लंगर बरताया जाएगा। यह जानकारी ट्रस्ट के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा ने दी।

CLICK TO SHARE