आम आदमी पार्टी का ग्रामीण विस्तार मेळावा

सोशल

शहर प्रतिनिधी:नरेंद्र कांबळे बल्लारपूर

जय हिंद साथियोआज बल्लारपूर तालुका के कोठारी ग्राम मे ग्रामीण विस्तार मेळावा जिल्हा संघठन मंत्री आदरणीय प्राध्यापक नागेश्वर गंडलेवार जी के नेतृत्व में लिया गया।इस मेडावे में बल्लारपुर शहर एंव चंद्रपुर जिल्हे के तमाम आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।इस मेडावे में मुझे संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी आज के इस मेडावे को कोठारी ग्राम के सभी नव युवकों ने अपनी मेहनत और निस्वार्थ बदलाव की इच्छासे सभा को सफल कियाआज हमसे जुड़े सभी महिला,पुरुष,बुजुर्ग, युवाओं का आम आदमी पार्टी परिवार में बहुत,बहुत स्वागत है।

CLICK TO SHARE