जिल्हा प्रतिनिधी:मोहम्मद नासीर चंद्रपूर
अझहर शेख, शहर अध्यक्ष AIMIM चंद्रपुर तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा जिस तरह से भारत के हर सरकारी तंत्र पर कब्जा किया जा रहा है, ऐसे वक्त में हमारे पार्टी की जिम्मेदारी बनती हैं के हम लोकतंत्र को बचाने में अपना योगदान दे।अजहर शेख जी, शहर अध्यक्ष AIMIM चंद्रपुर के नेतृत्व में ये तय किया गया है के हम आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव Ballot paper से कराने की मांग का समर्थन करते हुए, EVM Ban की मांग करते हैं।साथ ही EVM हटाओ भारत बचाओ समिति, चंद्रपुर को अपना जाहिर समर्थन देते हैं। देश संविधानिक तरह से चलाया जाए यही हमारी मांग है।इस अवसर पर AIMIM चंद्रपुर जिल्हा एव शहर कोर कमेटी मेंबर्स उपस्थित थे