राम मंदिर में किया गया बाल काण्ड का वाचन

धर्म

प्रतिनिधी:मंगेश सालबर्डे (जिला पांढुरना)

पिपला नारायण वार में आज अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में नगर के सभी नागरिको के द्वारा भजन कीर्तन और रेली के साथ झाकी का प्रदर्शन किया गया । जिसमें राम मंडल के भजन मंडली के द्वारा बाल काण्ड का वाचन किया गया जिसमे मुख्य वाचन कर्ता – श्री अशोक धारपुरे,महाराज भीमराव जी ठाकरे,चंदू बोरकर ,प्रथमेश गुधड़े, कुंदन पुसतकर, गणेश गिरी, ओमप्रकाश ठाकरे,मारोती फरकसे,लक्ष्मण ठाकरे,दिगाम्बर कडु तथा माहिला मंडल के अन्य सभी सदस्य के द्वारा वाचन किया गया । कार्यक्रम के अंत में सभी नगर वासियों को प्रसाद वितरित किया गया तथा संध्या के समय दीप जलाकर दीपो उत्सव मनाया गया ,”जय श्री राम ” का जय घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया

CLICK TO SHARE