न्याय यात्रा के दौरान गांधी पहुंचे नवोदय विद्यालय, छात्रों से की बातचीत

अन्य

प्रतिनिधि :अब्दुल रहमान राजस्थान जयपुर

राहुल गांधी के द्वारा की जा रही न्याय यात्रा कल बिहार के पूर्णिया में पहुंची, जहां राहुल गांधी ने नवोदय विद्यालय जाकर बच्चों से मुलाकात की, इस बात का जिक्र राहुल गांधी ने एक्स ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी साझा की, राहुल गांधी का कहना है कि जैसे ही उन्होंने पूर्णिया की धरती पर कदम रखा वैसे ही उन्हें अपने स्वर्गीय पिता राजीव गांधी की याद आ गई। गांधी का कहना था की नवोदय विद्यालय विकसित भारत के उनके विजन का एक अहम हिस्सा था। साथ ही उन्होंने कहा है कि नवोदय विद्यालय ने 1986 से ग्रामीण भारत को नाम मात्र फीस में सिर्फ कुछ गुणवत्ता की प्राथमिक शिक्षा ही नहीं उपलब्ध कराई बल्कि एक इससे भी काम वार्षिक आय वाले परिवारों के लाखों बच्चों को एक ,लेवल प्लेयिंग फील्ड,दिया।वही राहुल का कहना था कि नवोदय विद्यालय में गरीब और वंचित परिवार के बच्चों के लिए आईआईटी जैसे उच्च शैक्षणिक संस्थाओं के दरवाजे खोलें, जिसे छोटे-छोटे गांव से आने वाले बच्चों की आंखों को बड़े सपने के दिए हैं। आज जब देश के उपेक्षित और पिछड़े क्षेत्रों में जवाहर नवोदय विद्यालय को ज्ञान का केंद्र बन शिक्षा की रोशनी फैलाते हुए देखकर गौरव होता है। वही ग्रीन शर्ट में दिखाई दे रहे सच में बच्चों से पूछा कि इन्हें जानते हो कि यह कौन है तो बच्चों ने कहा की जानते हैं तब टीचर ने कहा कि इनका नाम क्या है तब बच्चों में कहा की राहुल गांधी है। शहीद दिवस को लेकर राहुल गांधी ने बच्चों से पूछा कि आज हम कौन सा दिवस मना रहे हैं तब बच्चन ने कहा कि शहीद दिवस वहीं राहुल गांधी ने दूसरा सवाल कर दिया कि शहीद दिवस किनकी याद में मनाया जाता है तो बच्चों ने जवाब दिया कि महात्मा गांधी को लेकर। वहीं राहुल गांधी ने अंतिम में बच्चों से कहा है कि,, आधुनिक शिक्षा ,,ही न्याय की इस लड़ाई में सबसे बड़ी शक्ति है।

CLICK TO SHARE