AIMIM दुर्गापुर शाखा का सामाजिक जागृति मेळावे का शानदार आयोजन

अन्य

जिल्हा प्रतिनिधी:मोहम्मद नासीर चंद्रपूर

चंद्रपुर दुर्गापूर स्थानीय ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन शाखा की और से 26 जानेवारी गणतंत्र दिन के उपलक्ष में 29 जानेवारी 2024 को, भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक में ‘सामाजीक जागृती मेळावा किया गया. जिस में सब से पहले डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पूर्णाकृती पुतले को पुष्पहार अर्पित किया गया और कार्यक्रम की शुरुवात कि गयी. प्रस्तावना मौलाना साजीद अशरफी सहाब दुर्गापुर प्रभारी ने की दुर्गापुर बुद्ध विहार के भन्ते अनिरुद्ध थेरो ने अपने भाषण में कहा की 26 जानेवारी को संविधान भारत में लागू किया, और सभी समाजको बोलनेकी, लिखनेकी, अपने विचार प्रकट करने की आझादी इस संविधान ने हमे दि है. समाज के उत्थान के लिए हमे काम करना चाहीये और दलित, शोषित, पिडीत, ओ.बी. सी., मुस्लिम समाज ने एकता से रहकर गुजर बसर करना चाहीये.AIMIM के जिला उपाध्यक्ष-अमान अहमद ने अपने भाषण में मोहब्बत से सभी समाज मिलकर रहे मोबाइल पर आनेवाली अच्छी बातो को अपने दिमाग में रखे, गलत बातो परअमल न करने की सुचना की. सामाजीक कार्यकर्ता सुरेश तावाडे ने भी इस सामाजीक जागृती मेळावा की मुबारकबाद दि.कार्यक्रम के अध्यक्ष व चंद्रपूर शहर अध्यक्ष- अजहर शेख ने AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष. मा. बैरीस्टर असदुद्दीन ओवेसी साहाब संसद में लोगोकी आवाज बुलंद करते हैं. संविधान के पाईंट से बात करते है. यह गलत विधेयक लाये जाते है उस का विरोध करते हैं. जनता के फायदे के विधेयक पर अमल करने के लिए कहते है ने कहा -मंच पर आयोजक मौलाना साजीद अशरफी Aimim चंद्रपुर शहरमहासचिव व दुर्गापुरप्रभारी, फिरोजखान पठाण सुरेश तावाडे, मुबारक शेख, इर्शाद शेख शहर सचिव, हनीफ शेख, जिला मिडीया प्रभारी रकीब शेख. AIMIM बल्लारपूर शहर अध्यक्ष मुकद्दर खॉन उपस्थीत सुत्र संचालन AIMIM युवा जिला अध्यक्ष शाहीद शेख ने किया और आभार प्रदर्शन रकीब शेख ने किया.कार्यक्रम को कामयाब करने में अन्वर पटेल . चाउस भाई. अनीस शेख. सलमान शेख. तौसीफ शेख. आवेस शेख. अमीन शेख . मुजाहिद शेख. सोहेल शेख. अरमान शेख. रिज़वान शेख का काफी सहयोग रहा कार्यक्रम में सेकडो भारी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकिर्ता, रहिवासी नागरीक उपस्थित थे

CLICK TO SHARE