प्रतिनिधि:मंगेश सालबर्डे पांढुरना
चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर संस्थान जाम सावली तहसील सौसर जिला पांढुरना में प्रति वर्षानुसार बसंत पंचमी दिन बुधवार दिनाँक 14/2/2024 को चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर से संकल्प क्षेत्र रामटेक गढ मंदिर तक श्रीराम -हनुमान मिलन पद यात्रा का आयोजन किया गया है जिस में यात्रा का प्रारंभ दि.१४/२/२०२४ से होकर यात्रा का समापन दि.१८/२/२०२४ को होगा यात्रा प्रस्थान का समय सुबह ६ बजे से निर्धारित किया गया है