आशा सेविका भरती प्रक्रिया मे घोटाले के खिलाफ विधवा महिला का आमरण अनशन प्रारंभ

सोशल

अजय दोनोडे तालुका प्रतिनिधी आमगांव

(गोदिया )आज का तिसरा दिन झेराक्स कागज पत्रों पर चयन ईईईउच्च शिक्षित,विधवा महिला को किया बेदखल अन्याय ग्रस्त पिडित महिला द्वारा न्याय की गुहार तालुका अंतर्गत आ रहे ग्राम पंचायत दहेगाव के बहुचर्चित ग्राम सेवक – नरेंद्र चौधरी एवं तालुका स्वास्थ्य अधिकारी ने आशा सेविका भर्ती प्रकरण मे भारी भ्रष्टाचार कर झेराक्स कागज पत्रों पर अन्य महिला की नियुक्ति किये जाने का प्रकरण सामने आया है! ग्राम दहेगांव निवासी विधवा महिला श्रीमती – पंचशिला राजेश चिंधालोरे ने बताया कि दि,9 दिसम्बर 2024 को ग्राम – दहेगांव मे आशा स्वयंसेविका भरती प्रक्रिया ली गयी! जिसमें बहुचर्चित ग्राम सेवक- नरेंद्र चौधरी एवं तालुका स्वास्थ्य अधिकारी की मिलिभगत से ग्राम पंचायत दहेगाव के सदस्यों के रिस्तेदार महिला की आशा स्वयंसेविका पद पर अवैध तरीके से नियुक्ति की गई ! उच्च शिक्षित, विधवा एवं अन्यायग्रस्त महिला पंचशीला राजेश चिंधालोरे ने बताया कि आशा सेविका भर्ती ग्राम पंचायत दहेगाव मे ग्रामसभा के माध्यम से दि, 9 दिसम्बर 2024 मे ली गई थी ! जिसमें 8 महिलाओंने आवेदन किया था! मै उच्च शिक्षित, आरोग्य विभाग की अनुभव प्रणाम पत्र,शोशल वर्कर की डिग्री होने पर भी मुझे ग्राम सेवक – नरेंद्र चौधरी ने केवल 2 मार्क देकर स्पर्धा से बाहर कर मात्र झेराक्स कागज पत्र जोडकर आवेदन करने वाली महिला ( किरण राजेश राणे) की नियुक्ति ग्राम सभा के माध्यम से किया! मेरे उपर किये गए अन्याय की शिकायत तालुका स्वास्थ्य अधिकारी – को देकर चयन प्रक्रिया की जांच करने की मांग किया! लेकिन मेरी शिकायत को तालुका वैद्यकिय अधिकारी ने रद्दी के टोकरी मे डाल दिया !तथा झेराक्स कागज पेश करने वाली महिला को आशा सेविका पद पर नियुक्ति का आदेश जारी किया है! इस आशा सेविका भर्ती प्रक्रिया मे भारी भ्रष्टाचार होने का आरोप अन्याय ग्रस्त विधवा श्रीमती – पंचशिला चिंधालोरे ने घोटाले की शिकायत संबधित वरिष्ठ अधिकारियों से किया है ! तथा निष्पक्ष जाँच कर अवैध तरीके से की गई नियुक्ति रद्द कर, दोषी ग्राम सेवक – नरेंद्र चौधरी एवं तालुका स्वास्थ्य अधिकारी – को निलंबित करने की मांग की थी ! अन्यथा तालुका स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय आमगांव के समक्ष दि, 12 फरवरी 2024 से अनशन करने की चेतावनी दी है!लेकिन वरिष्ठ स्वास्थ्य द्वारा कोई कारवाई नही करने से अन्याय ग्रस्त महिला तालुका स्वास्थ्य अधिकारी कार्यलय के सामने न्यायोचित मांग के लिए दि, 12 फरवरी 2024 से आमरण अनशन पर बैठी है!

CLICK TO SHARE