भव्य चिकित्सा एवं दंत स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

हेल्थ

जिल्हा प्रतिनिधी:मोहम्मद नासीर चंद्रपूर

चंद्रपूर : सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत उपजिला अस्पताल वरोरा की ओर से आज एक भव्य चिकित्सा और दंत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। माननीय. सूत्रधार और मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिभाताई धानोरकर उपस्थित थीं, जबकि कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. महादेव चिंचोले, मुख्य शल्यचिकित्सक डॉ. हेमचंद कन्नाके (नी वै ए.),डॉ. प्रफुल्ल खुजे, चिकित्सा अधीक्षक, यूजी आरएस, वरोरा, सुभाष दांडे (विधायक प्रतिनिधि) डॉ. प्रतीक बोरकर (तालुका स्वास्थ्य अधिकारी) डॉ. विरुतकर, डॉ. बोरकर उपस्थित थे। शिविर का परिचय देते हुए, डॉ. चिंचोले ने तालुका में फ्लोराइड युक्त पानी के उपयोग से हड्डियों और दांतों पर पड़ने वाले प्रभावों और इस शिविर में उपचार के बारे में विस्तार से बताया। उद्घाटन भाषण में विधायक प्रतिभाताई धानोरकर ने उपजिला अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं और सुविधाओं पर संतुष्टि व्यक्त की और नागरिकों से इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों और सावंगी मेघे की चिकित्सा टीम द्वारा किए गए उपचार और सर्जरी का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने 100 बिस्तरों वाले अस्पताल निर्माण निधि के पालन की भी जानकारी दी। शिविर के अवसर पर पोषण विभाग, एकीकृत परामर्श एवं परीक्षण केंद्र एवं क्षय रोग, एनसीडी, कीट जनित रोग, सिकल सेल आदि विभागों की स्वास्थ्य शिक्षा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ. खुजे के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। शिविर के लिए सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने कड़ी मेहनत की। संचालन श्री गोविंद कुम्भारे एवं सोनाली रास्पायले ने किया।

CLICK TO SHARE