IPS देवेंद्र कुमार बिश्नोई होंगे अजमेर के नए एसपी

अन्य

प्रतिनिधि फिरोज खान राजस्थान

अजमेर चुनाराम जाट को पाली पुलिस अधीक्षक लगाया, पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदलभजनलाल सरकार ने पुलिस महकमें में शुक्रवार को एक बड़ा फेरबदल किया है। भारतीय पुलिस सेवा के 65 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। अजमेर में एसपी के पद पर IPS देवेंद्र कुमार बिश्नोई को नियुक्त किया है। बिश्नोई वर्तमान में झुंझुनूं एसपी के पद पर कार्यरत है। अजमेर एसपी चुनाराम जाट को पाली पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। चुनाराम जाट करीब डेढ़ साल से अजमेर एसपी के पद पर कार्यरत है।आईपीएस देवेंद्र कुमार बिश्नोई का जन्म 24 में 1967 को हुआ था। वह मूल रूप से हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं। बिश्नोई के पास एलएलबी की डिग्री है। उन्होंने बीएसएफ के बाद राजस्थान पुलिस सेवा ज्वाइन की थी।

CLICK TO SHARE