ग्राम पंचायत कावाराबांध धान फसल के नुकसानी के सर्वे में पटवारी मैडम की धांधली

अन्य

प्रतिनिधि:डालेश मोहारे गोंदिया

इस साल धान की खरीब फसल ज्यादा बारिश होने के कारण फसल को भारी नुकसान पहुंचा इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों की फसल की भरपाई के लिए मुआवजा दिया कावाराबांध पंचायत की पटवारी मैडम ने अपने करीबी लोगों के खेत में जाकर सर्वे किया और जिनका कुछ भी फसल नुकसान नहीं हुआ उनको नुकसानी का मुआवजा मिला जिनका फसल पूरा बर्बाद हुआ आज भी अपने मुआवजे के इंतजार में हैं लेकिन पटवारी की मनमानी के चलते वह लोग मुआवजे से वंचित रह गए जो लोग पटवारी के पास फॉर्म लेकर पहुंचे उन्हें‌ पटवारी कार्यालय से गलत जानकारी देकर घर भेज दिया गया किसानों का कहना है पटवारी मैडम अपने करीबी लोगों का नाम नुकसानी की लिस्ट में डाला पता करने पर मालूम हुआ पटवारी कार्यालय के सभी कर्मचारी की इस मामले में मिली भगत थी इस प्रकार का अंधा धंधा लगभग दो साल से चल रहा है

CLICK TO SHARE