प्रतिनिधी:संजय कालिया जालंधर (पंजाब)
आज श्री चैतन्य महाप्रभु राधा गोविंद मंदिर मंडी रोड के प्रांगण से श्री गोपीनाथ गौड़ीय मठ के आचार्यदेव परम पूज्यपाद त्रिदंडीस्वामी 108 श्री श्रीमद भक्ति विबुध बोधायन गोस्वामी महाराज जी के सानिध्य में नगर संकीर्तन निकाला गया। सर्वप्रथम दीनार्थी दास,शुकदेव दास,सदानंद दास ने गुरु वंदना,वैष्णव वंदना की।श्री गोपीनाथ गौड़ीय मठ के आचार्यदेव परम पूज्यपाद त्रिदंडीस्वामी 108 श्री श्रीमद भक्ति विबुध बोधायन गोस्वामी महाराज जी ने जै दाओ, जै दाओ,पतितपावन गुरुदेव जै दाओ,नित्यानंद,गौर हरि जय दाओ के संकीर्तन से शुरुआत की।कुलदीप मेहता ने गोबिंद हरे गोपाल हरे का संकीर्तन किया,राधा वल्लभ ने राधे राधे गोबिंद का संकीर्तन किया,शुकदेव दास ने हरि बोल की ध्वनि लगाई,यंकिल कोहली ने करुणा मयि कृपामयि मेरी दयामयि श्री राधे का गुणगान किया पवन वारने ने राधा रानी की जय महारानी की जय का संकीर्तन किया।ये नगर संकीर्तन श्री चैतन्य महाप्रभु राधा गोविंद मंदिर मंडी रोड से शुरू होकर मुहल्ला गोबिंदगढ़ ,सेंट्रल ग्रीन चौक,गुरुद्वारा सेंट्रल टाउन,मिलाप चौक,फगवाड़ा गेट,प्रताप बाग़ रोड, पुरानी दाना मंडी रोड से होते हुए श्री सत्यनारायण मंदिर,नज़दीक S .D College road में विश्राम हुआ।वृन्दाबन से पधारे यगणेश्वर प्रभु जी ने कहा की समाजिक परिस्थितियों तथा कर्तव्य,धर्म से लोग अच्युत होते जा रहे है। भगवान श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने 538 वर्ष पूर्व इस नगर संकीर्तन परंपरा की शुरुआत की।राजन शर्मा ने कहा तिलक और कंठीधारी भक्तो का दर्शन करके जीवो का कल्याण होता है।हरिनाम सुनकर जीवन मे प्रेम और आनंद आता है।इसीलिये गौड़ीय सम्प्रदाय के भक्त लोग गांव गांव,नगर नगर देश देश में नगर संकीर्तन का आयोयंन करते हैं।इस मौके पर सदानंद दास,सनातन दास,वृंदावन दास,मनोज गुप्ता,विनय गुप्ता,मूल चंद गुप्ता,केवल कृष्ण,मुकेश ग्रोवर,अमित शर्मा,दीनार्थी दास, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से प्रमोद कुमार समाजिक समरसता उत्तर क्षेत्रीय प्रमुख, सुशील सैनी,अनिकेत,अनिरुद्ध दास,कृष्णा,दिनेश शर्मा,विशाल जोशी,अजय भंडारी,शुकदेव दास,अन्नदा प्रसाद,गुरप्रीत,विनोद शर्मा,राकेश,बबिता शर्मा,रजनी कालिया,निशि बंसल,नियति भंडारी,नीतू शर्मा,रोज़ी पहुजा, निकिता, ऋतु कोहली,पंकिल कोहली,रजनी शर्मा,राज रानी,ममता,कृष्णा,सरोज,वंदना,आदि उपस्थित हुए।इस नगर संकीर्तन में मायापुर से जयदेव,गौरांग दास,जगन्नाथ दास,केशव दास ब्रह्मचारी वृंदावन से,अभिराम ठाकुर मुम्बई से,देव व्रत कोलकत्ता से पहुंचे। दुकानदारों ने रास्ते मे संतो का पुष्प मालाओं से ,जल,मिठाइयों से सभी भक्तो का स्वागत किया।श्री चैतन्य महाप्रभु राधा गोविंद मंदिर मंडी रोड के प्रधान सेवक सदानंद के अनुसार 09,10,11 अप्रैल 2024 को शाम 07।30 से 10.00 बजे तक वैष्णव संतो द्वारा श्री हरि कथा तथा संकीर्तन होगा।