प्रत्याशी के समर्थन के लिए डोर टू डोर जाकर वोट मांगते कार्यकर्ता

अन्य चुनाव

प्रतिनिधि अब्दुल रहमान राजस्थान

विजयनगर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश के सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए देखे जा सकते हैं। ऐसा ही कुछ नजर अजमेर लोकसभा के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में लोगों से घर-घर जाकर वोटिंग करने की अपील करते हुए कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओ ने बुधवार को बिजयनगर स्थित खाईलैंड मार्केट नाड़ी मौहल्ला में केपियन करते हुए देखे गए। वैसे भी देखा जाए तो जनता का मानना है कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के मुकाबले में रामचंद्र चौधरी काफी मजबूत माने जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र की जनता की बात कही जाए तो ग्रामीण क्षेत्र में देरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी का अच्छा और प्रभावशाली कद माना जाता है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की जनता का मत जाना तो ग्रामीण क्षेत्र की जनता का कहना है कि भाजपा के सांसद भागीरथ चौधरी जो कि वर्तमान भाजपा के प्रत्याशी भी है उनके चुनाव जीत कर जाने के बाद जनता को दर्शन देना भी दुर्लभ था वहीं ग्रामीण आंचल के लोगों का मानना है कि रामचंद्र चौधरी डेयरी अध्यक्ष होने के साथ ही अच्छी पहचान रखते हैं। ऐसे में देखना होगा कि आने वाली 26 अप्रैल को जनता किसे जिता कर अपना समर्थन देती है यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा कि कौन किस पर भारी होगा। फिलहाल अभी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगा।

CLICK TO SHARE