पहले फेज में कुल 5 सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे
प्रतिनिधि : अरबाज पठाण ( वर्धा )
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 कुल पांच चरणों में होगा. महाराष्ट्र में आज 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए पांच सीटों पर मतदान की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. महाराष्ट्र में पहले चरण में रामटेक (एससी), नागपुर (जनरल), भंडारा-गोंदिया (सामान्य), गढ़चिरौली-चिमूर (एसटी) और चंद्रपुर (सामान्य) सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.पहले चरण में दांव पर इन उम्मीदवारों की प्रतिष्ठानागपुर सीट से एनडीए उम्मीदवार नितिन गडकरी (बीजेपी), एमवीए (महा विकास अघाड़ी) से उम्मीदवार विकास ठाकरे (कांग्रेस) चुनावी मैदान में हैं. रामटेक सीट से एनडीए उम्मीदवार राजू पारवे (बीजेपी) और एमवीए की तरफ से श्यामकुमार बर्वे चुनावी मैदान में है. भंडारा-गोंदिया सीट से एनडीए उम्मीदवार सुनील मेंढे (बीजेपी) और एमवीए की तरफ से डॉ. प्रशांत पटोले (कांग्रेस) चुनाव लड़ेंगे.चंद्रपुर सीट से एनडीए उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार (बीजेपी) और एमवीए की तरफ से प्रतिभा धानोरकर (कांग्रेस) चुनावी मैदान में हैं. VBA ने भी राजेश वारलुजी बेले को उम्मीदवार बनाया है. गढ़चिरौली-चिमूर सीट से एनडीए की तरफ से अशोक नेते (बीजेपी) और एमवीए की तरफ से नामदेव किरसन (कांग्रेस) और वीबीए की तरफ से हितेश पांडुरंग मडावी आपस में टकरायेंगे.महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों में से अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में एनडीए और एमवीए के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) ने भी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. अकोला सीट से खुद प्रकाश आंबेडकर चुनाव लड़ रहे हैं.इन पांच सीटों पर 2019 में किसने मारी थी बाजी?नागपुर से 2019 में बीजेपी ने नागपुर में जीत हासिल की थी. रामटेक सीट पर बीजेपी, भंडारा-गोंदिया सीट से बीजेपी, चंद्रपुर सीट से बीजेपी और गढ़चिरौली-चिमूर सीट बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. जिन पांच सीटों पर आज लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं इन सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.