सरकारी स्कूल की छत गिरने से मची अफरा तफरी

अन्य

प्रतिनिधि फिरोज खान राजस्थान

भीलवाड़ा जिले के बरसनी सरकारी स्कूल में कमरे की पट्टियां टूटकर हुई धराशायी, जनहानि नहीं क्षेत्र में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक कमरे की पट्टियां टूटकर धराशायी हो गई। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं हादसे के अफरा-तफरी मच गई। पुलिस का कहना है कि बाद वहां जिस कमरे की छत गिरी उसे अयोग्य घोषित कर रखा था। जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरसनी में प्रधानाचार्य कक्ष के नजदीक के कमरे की पट्टियां अचानक टूट गई। गनीमत रही कि कमरे को कई महीनों से काम में नहीं ले रखा था। उस पर ताला लगा रखा था। कमरे में पड़ी अलमारी व फर्नीचर आदि पट्टियों के बीच दब गए। स्कूल के प्रधानाचार्यअनिल शर्मा ने बताया कि 7 कमरों के साथ प्रधानाचार्य कक्षको गिराने के आदेश दे रखे थे। सोमवार को बच्चो की परीक्षा समाप्त होने के उपरांत बीएलओ की मीटिंग प्रधानाचार्य कक्ष जो कि धराशाही हुआ उसके नजदीक वाले कमरे पर ही आयोजित हो रही थी। इसी दौरान पट्टियां टूटने की आवाज आने पर सभी अध्यापक भयभीत हो उठे। कमरे को खोलकर देखा तो उसमें रखा फर्नीचर व अलमारी आदि मलबे में दब गए। विदित है कि बरसनी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 6 कमरे अयोग्य घोषित किये हुये हैं। इन कमरों के दरवाजों पर ताले लगे थे। इनमें से एक कमरा, जिसमें पहले कार्यालयसंचालित होता था, उसकी दीवार व पट्टियां धराशायी हो गई।इस कमरे में फर्नीचर रखा था, जो क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान वहां कोई नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।बरामदे में प्रतिदिन दे रहे है बच्चे परीक्षाजिस कमरे की पट्टियां टूटी उसी कमरे के बाहर बरामदे में बच्चो की परीक्षा की बैठक व्यवस्था कर रखी है। सुबह बच्चो ने उसी बरामदे में परीक्षा भी दी। घटना की जानकारी मिलते ही शंभुगढ़ थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह रावत, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोकेश नागला, नायब तहसीलदार नीतू पारीक, पटवारी आदि मौके पर पहुँच कर बेरिकेडिंग लगा कार्यवाही शुरू की।

CLICK TO SHARE