आंधी तूफान से किसानों का भारी नुकसान,फल बागो में आंब की फसल स्वाहा धान उत्पादन पर असर

देश

तालुका प्रतिनिधी:अजय दोनोडे आमगाव

आमगांव – गत रात्री आये भिषन आंधी तूफान से परिसर में किसानों का भारी नुकसान हुआ है! बताया जा रहा है कि यहाँ से 13 की, मी, दुरी पर स्थित ग्राम – वडद के आंब के बगीचे में फले पेड़ों को आंधी तूफान ने तहस नहस कर दिया है! बगीचे के मालिक किसान – किशोर रहांगडाले ने बताया कि 15 एकर जमीन पर लगे 3 हजार आंब के पेड़ों की फसल नष्ट होने से करिबन 15 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हो गया है! बताया गया है कि तहसील परिसर में ऐसे कई किसानों के बगीचे को आंधी तूफान ने भारी तबाही मचायी है! बताया जा रहा है कि तहसील में लगी धान की रब्बी फसल का बड़े पैमाने में नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है!

CLICK TO SHARE