पत्नी ने भाई के साथ मिलकर पति को पीटा पती की मौत

क्राइम

प्रतिनिधि:अक्षयप्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर में पत्नी ने अपने दो भाईयों के साथ मिलकर पति को बेरहमी से पीटा दो दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने पत्नी और दो भाईयों के खिलाफ केस दर्ज किया है तीनों मौके से फरार है मामला कानपुर के बेकनगंज थाना इलाके का हैं।मृतक के परिजनों ने बताया कि मो॰अफजाल 35 कपड़े सिलने का काम करता था उसकी पत्नी अक्सर बाहर रहती थी इससे वो नाराज़ रहता और दोनों की अक्सर लड़ाई हुआ करती थी मृतक के भाई, भाभी और उनके दोनों साले मन्नू और लल्लू जाजमऊ में नुमाइश देखने गए थे।वहां से भाई उन लोगों के साथ केदवई नगर स्थित अपने ससुराल चले गए घर पहुंचने के बाद उनके ससुराल वालों ने में पत्नी पर शक न करने की सलाह दी बात बढ़ गई पत्नी और उसके भाईयों ने हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया।इलाज के लिए उसे उर्सला में एडमिट कराया था डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए कहीं और इलाज कराने की सलाह दी वो लोग कहीं और नहीं ले गए तबियत बिगड़ती गई और दो दिन बाद गुरुवार को उसकी मौत हो गई सूचना के बाद बेकनगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।एसीपी अनवरगंज आईपी सिंह ने बताया कि मृतक के भाइयों की तहरीर पर पत्नी और उनके भाइयों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।मृतक के भाई शाह फैसल,शादाब अहमद,मो॰फाजिल समेत परिवार के अन्य लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे शाह फैसल ने बताया कि मौत के बाद पत्नी और सारे सभी घर छोड़ कर भाग गए हैं।

CLICK TO SHARE