प्रतिनिधि:अक्षयप्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
फर्रुखाबाद के शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव कैलियाई में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई हवा के कारण आग ने बिकराल रूप ले लिया और वह गांव के 7 घरों में फैल गई। ग्रामीणों ने जबतक आग में काबू पाया तब तक उनका गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया वहीं आग की चपेट में आने से एक महिला झुलस गई उसे सीएचसी पर भर्ती कराया गया।गांव कैलियाई निवासी संतराम के छप्पर में आग लग गई तेज हवा के कारण आग ने राजवीर, अखिलेश,धनी राम, शिवपाल,रामरहीम के घरों को चपेट में ले लिया आग की लपटें उठती देख गांव के लोगों ने पानी डाला काफी देर में ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक उनका गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था वहीं सीमा पत्नी अखिलेश जो गृहस्थी निकालते समय जल गई आनन-फानन में ग्रामीणों की सहायता से सीएचसी पर भर्ती किया गया।वहां से उसे लोहिया अस्पताल भेजा गया बताया जा रहा है कि आग इतनी तेज थी की मौके पर तीन फायर बिग्रेड पहुंची तब आग पर काबू पाया वहीं अमृतपुर थाना इंचार्ज रामशंकर पांचाल सीमा का गांव होने के कारण मोके पर पहुंच गए वहीं ग्रामीण से बात चीत की ग्रामीणों ने बताया कि उनकी गेहूं की फसल जो काटकर घर आ गई थी वह भी जल कर राख हो गई सरसों की भी फसल घर पर रखी थी सब नष्ट हो गई।