नरवल में पति सहित छह लोगों पर केस दर्ज

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर के नरवल थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर में नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित छह लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक महाराजपुर क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर निवासी राजेंद्र कुशवाहा ने पुत्री स्वाती (22) की शादी दो साल पहले नरवल थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी सर्वेश कुशवाहा के साथ की थी रविवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में स्वाती ने साड़ी के सहारे कमरे में फांसी लगा ली मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव को लटका देने का आरोप लगाया।

तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस

मृतक के पिता राजेंद्र कुशवाहा ने नरवल थाने में पति सर्वेश,जेठ राहुल, जेठानी,ननद रानी कुशवाहा,सास किरन कुशवाहा व नन्दोई अजय कुशवाहा के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया वहीं नरवल थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक महिला के मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर ससुराल वालों पर केस दर्ज किया गया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

CLICK TO SHARE