कानपुर देहात में अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर देहात में अवैध रूप से चल रही असलहा फैक्ट्री में पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है इस दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से अवैध चार तमंचा, कारतूस के साथ ही अर्द्धनिर्मित रायफल सहित असलहा बनाने में प्रयोग उपकरण बरामद किया है।गिरफ्तार किए गए आरोपी पर घाटमपुर, कानपुर, उन्नाव व फतेहपुर सहित अन्य जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं आरोपित तमंचा बनाकर आसपास गांव में बिक्री करता था गजनेर में खनपना नहर कोटी के जर्जर कमरे में अवैध रूप से असलहा फैक्ट्री संचालित हो रही थी।इसकी जानकारी मिलने पर पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से घाटमपुर भगवंनपुर निवासी समीम (सलीम) को गिरफ्तार किया पुलिस पुछताछ में समीम (सलीम) ने बताया कि वह लंबे समय से अवैध तमंचा करने के बाद वह आसपास की जगह व जिलों में दो से लेकर चार हजार रुपए तक में बिक्री करता था।*आसपास के जिलों में 8 मुकदमे*इसके अलावा जैसा ग्राहक फंस जाए वैसे ही उससे रूपए वसूल करता था वहीं, थाना प्रभारी गजनेर दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि आरोपित पर फतेहपुर, कानपुर, उन्नाव के साथ ही आसपास के जनपदों में करीब 8 मुकदमे दर्ज हैं आयुध अधिनियम के तहत आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

CLICK TO SHARE