बाल सुसंस्कार शिविर का आयोजन किया गया

अन्य

प्रतिनिधि:मंगेश सालबर्डे पिपला नारायणवार पांडुरना

ह भ प सूर्यकांत महाराज डोंगरे की प्रेरणा से बाल सुसंस्कार शिविर को आयोजित किया गया है 6मई से तक 28 तक आध्यात्मिक बाल सुसंस्कार शिविर का आज वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ हुआ स्व.तुलसाई विद्या निकेतन में आयोजित शिविर में प्रहम दिवस पर बच्चो का परिचय के साथ उन्हें शारीरिक,योग शिक्षा, व्यायाम योग श्रीमद्भगवद्गीता का अध्याय एवम श्री हरिपाठ ,दोहा अभंग ताल, मृदंगचाल का अध्ययन कराया जाएगा इसी के साथ ही दैनंदनी योगाभ्यास , अल्पाहार ,गायन पाठ ,मृदंगवादन,श्लोक, गीतापाठ,विश्रांति ,पठान्तर , अध्यात्मक विज्ञान समन्वयन हरिपाठ होगा। शिक्षक वृंद ह. भ. प. पंढरीनाथ परभनीकर ,महेंद्र महाराज सेवकराम गमे, आकाश आलंदिकार , रेवनाथ पाण्डे , घनश्याम चौधरी, कौस्तुक ठाकरे, रहेंगे जिसमे विशेष अतिथि चिंतामन गुर्वे ,हनुमंत दादा गणोरकर , प्रमोद ठाकरे आदि उपस्थित रहेंगे । आयोजक ह भ प सूर्यकांत डोंगरे महाराज उत्सव समिति के ओर आमजनों के सहयोग से कार्यकम आयोजित किया गया है

CLICK TO SHARE