प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशो के पैर में गोली लगी है दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए दबिश के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर शातिर बदमाश भाग रहे थे मोबाइल और बाइक लूट में तीनों शातिर लुटेरे वांछित थे बीते 6 म‌ई को चघईपुर गांव बाइक लूट के बाद लुटेरे ने चाचा भतीजे को गोली मारी थी।प्रतापगढ़ देल्हूपुर थाना क्षेत्र के चंघ‌ईपुर गांव तीन दिन पूर्व बदमाशों ने बाइक और मोबाइल लूट की घटना कारित किया था जिसमें की एक मोहम्मद समीर नाम के युवक से बाइक और मोबाइल फोन छीना गया था उसके बाद जब उसके द्वारा अपने परिजनों को गांव वालों को सूचित किया गया बाइक सवार ने लूट करके भाग रहे थे गांव वालों के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया बाइक सवार द्वारा उन पर फायर किया गया, जिसमें चाचा और भतीजे को गोली लगी थी उनका उपचार चल रहा।*सात टीमों का किया गया था गठन*वहीं पुलिस ने लूट और हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया था एसपी ने सीओ समेत सात टीम का गठन किया गया था स्वाट टीम और सर्विलांस के आधार पर हर चीजों को पूरी तरह से सत्यापित करते हुए कुछ युवक प्रकाश में आए थे आज सुबह 5 बजे कुछ युवक डकैती की योजना बना रहे थे सर्विलांस की टीम स्वाट टीम देल्हूपुर की टीम ने तौवकलपुर के पास तीन बदमाशो में मुठभेड़ हुई है।*तीन बदमाशो के पैर में गोली लगी*तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिसमें दो बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए तीनों बदमाशों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है, जो तीन बदमाशो को गोली लगी अरबाज शदाम मो इस्लाम है अभी इनकी क्राइम हिस्ट्री के बारे में सभी थानों सऔर आस पास जिलों में पता किया जा रहा है जो दो साथी फरार है उसके लिए कांबिंग की जा रही है लूट की बाइक को बरामद किया गया है घटना को स्वीकार किया है।

CLICK TO SHARE