अकबरुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया मुंहतोड़ जवाब

चुनाव

प्रतिनिधि अब्दुल रहमान राजस्थान जयपुर

वर्तमान में देश में चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों चुनावी मैदान में अपने _अपने अंदाज में जनता को आकर्षित करने में लगी हुई है। वही तेलंगाना में 13 में 2024 को लोकसभा के चुनाव होने हैं। चुनावी सभा में संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि मुझे ऐसा लगता है कि देश के टुकड़े करने वालों की आत्मा जीवित होकर नरेंद्र मोदी में प्रवेश कर गई है जो उलूल जुलुन बयान दे रहे हैं । यह मुल्क किसी के बाप की जागीर नहीं है, ना ही नरेंद्र मोदी और ना ही मेरी जागीर है । हम इस मुल्क के थे,है और रहेंगे यह मुल्क सभी का है। सर पर तिलक लगाने वाले हिंदू का, सर पर टोपी पहनने वाले मुस्लिम, सिख, इसाई, और पारसी सभी का है। लेकिन तुम यह बताओ कि तुमने कितने डेम(बांध )बनाए? 1200 क्यूबिक पानी हर साल बरसता है। जिसमें से कुछ परसेंट खेती में काम आता है बाकी पानी यूं ही बेहतर समुद्र में चला जाता है। बताओ प्रधानमंत्री डेम क्यों नहीं बनाया ?तुम तो हमेशा नफरत की बात करते हो, हिंदू मुस्लिम करते हैं, उन्होंने कहा मैं चिड़िया का बच्चा नहीं हूं जो तुम्हारे फेक हुए जाल में फसने वाला नहीं? शेर और जब हाथी गुजरता है तो हजारों कुत्ते भोंकते हैं ,भौंकने दो हर एक का जवाब देना मेरी आदत नहीं है। सियासत हमारे घर की लौंडी है सही वक्त पर सही फैसला लेते हैं।जिसमें उन्होंने कहा है कि हमारी हिंदू बहनों का मंगलसूत्र छीन कर किसी और को दे दिया जाएगा? जैसा की प्रधानमंत्री मोदी ने एक चुनावी सभा के दौरान कहा था। तो कभी रोहिंग्या, ज्यादा बच्चा पैदा करने वाले क्या कुछ नहीं कहा?उसी समय कार्यक्रम के दौरान मंच पर विराजे अपने हिंदू भाई की तरफ इशारा करते हुए कहां- है कि हमारे साथ बैठे हैं ना हमारे हिंदू भाई क्या तुम ऐसा होने दोगे ? जिस पर मंच पर विराजे हिंदू भाई ने कहा कि आप होना तब अकबर ओवैसी ने कहा! हमारी हिंदू बहने , बेटी,बहू, इतनी कमजोर नहीं है, वह अपनी रक्षा खुद कर सकती है। और जब जरूरत होगी तो अकबरुद्दीन ओवैसी खुद बहनों की हिफाजत के लिए खड़े रहे थे, रहे हैं और हम सब मुसलमान हमेशा रहेंगे? इस देश में तकरीर करने वाले तो बहुत हुए हैं मरने के बाद जब भी याद किया जाएगा मुझे तो तकरीर और भाषण की वजह से नहीं बल्कि काम की और कलम से इंकलाब लाने की वजह से याद किया जाएगा। तथा चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि आने वाली 13 मई को पतंग के निशान पर बटन दबाकर मजलिस को कामयाब बनाएं

CLICK TO SHARE