गंगा नहाने आए कानपुर के चार छात्र डूबे एक लापता

क्राइम

प्रतिनिधि:अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर किदवई नगर बगाही भट्ठा निवासी चर छात्र रविवार को साइकिल से गंगा नहाने के लिए रेलवे पुल के नीचे पहुंचे जहां गंगा नहाने के दौरान छात्र डूब गए यह देख तट पर मौजूद गोताखोरों ने तीन को सकुशल बाहर निकाल लिया वही एक छात्र गहरे पानी में चला गया जिससे लापता हो गया गोताखोर उसकी खोजबीन कर रहे हैं। कानपुर किदवई नगर बगाही भट्ठा निवासी विशाल साहू (17) अपने साथी दीपक कश्यप (17) प्रिंस कुमार (16) आदित्य कुमार (17) के साथ गंगाघाट कोतवाली के क्षेत्र के पुराने यातायात कल और रेलवे पुल के बीच में गंगा नहाने के लिए साइकिल से पहुंचे जहां तट के किनारे साइकिल खड़ी कर चारों गंगा नहाने लगे किसी दौरान विशाल गहरे पानी में चला गया यह देख दीपक प्रिंस और आदित्य उसे बचने के लिए दौड़े जिस पर चारों गहरे पानी में जाने से डूबने लगे चारों छात्रों को डूबता देख तट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया जिस पर गोताखोर दौड़े जहां गोताखोरों ने दीपक प्रिंस और आदित्य को सकुशल बाहर निकाल लिया वही विशाल गहरे पानी में जाने के कारण लापता हो गया घटना की जानकारी गंगा घाट कोतवाली पुलिस को दी गई। *छात्र के डूबने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया*सूचना पर कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने गोताखोरों को बुलाकर लापता विशाल की खोज दिन शुरू कराई घंटो प्रयास करने के बावजूद भी विशाल का कहीं कोई पता नहीं चल सका पुलिस में दुबे छात्र के परिजनों को सूचना दी है छात्र के डूबने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया

CLICK TO SHARE