12 साल की बच्ची को अगवा करने का आरोपी गिरफ्तार

क्राइम

प्रतिनिधि:अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर के पनकी में तौहीद अंसारी नाम के युवक ने 12 साल की बच्ची को भला फुसलाकर अगवा कर दिया था पनकी पुलिस ने सर्विलेंस की मदद से आरोपी को अरेस्ट कर लिया इसके साथ ही बच्ची को भी बरामद कर लिया है परिवार के लोगों ने बच्ची को अगवा करने के बाद रेप और धर्मांतरण करने की कोशिश की आशंका जताई है पुलिस मामले की जांच में जुटी है। *पुलिस से बचने को मोबाइल स्विच ऑफ 13 दिन तक बदलता रहा ठिकाने*पनकी में रहने वाले एक युवक ने बताया कि 29 अप्रैल को उनकी 12 साल की बेटी संदीप हालत में लापता हो गई परिजनों ने आशंका जताई थी कि पड़ोसी के घर आने वाला डूडा कॉलोनी पनकी निवासी तौहीद अंसारी उनकी बेटी से आए दिन बातचीत करता था आशंका है कि वह उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है पनकी पुलिस ने तौहीद के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्द करके जांच शुरू कर दी। परिवार के लोगों का संदेश बिल्कुल सटीक निकला तौहिद अपने एक रिश्तेदार के घर में बच्ची को लेकर छिपा हुआ था शातिर तौहीद को पता था कि अगर मोबाइल ऑन किया तो पुलिस पकड़ लेगी इसके चलते अपना फोन स्पीच ऑफ करने के साथ ही लगातार अपनी लोकेशन भी बदलता रहा पनकी थाने की पुलिस ने रविवार को तौहीद के एक रिश्तेदार के घर में दबिश देकर बच्ची को बरामत कर लिया पुलिस की पूछताछ और जाट पड़ताल में सामने आया की तौहीद ने बच्ची को झांसा देखकर अपने प्रेम जाल में फसा और लेकर फरार हो गया।पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची को मेडिकल के लिए उर्सला अस्पताल भेजा गया है जल्द ही मजिस्ट्रेटी बयान भी कराया जाएगा बयान के आधार पर मुकदमे में धाराएं बताई जाएगी आरोपी तौहीद को जेल भेज दिया गया है। *रेप की आशंका धर्मांतरण की कोशिश*बच्ची के परिजनों ने बताया कि तौहीद ने उनकी 12 साल की बच्ची को अगवा कर के करीब 13 दिन तक अपने पास रखा बच्ची के साथ रेप की आशंका के साथ ही धर्मांतरण करने का भी आरोप लगाया है थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है बच्ची का जल्द ही मजिस्ट्रेटी बयान कराया जाएगा बयान के आधार पर केस में धाराएं बनाई जाएगी।

CLICK TO SHARE