पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़,2 के पैरों में मारी गोली

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

फतेहपुर में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के बाद मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए और एक बदमाश को भागते समय पुलिस में दौड़कर पकड़ लिया मौके से चोरी की एक बाइक, तमंचा कारतूस व लूट के जेवर नगदी बरामद किया है पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी बदमाशों के ऊपर कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के कस्बे में 30 अप्रैल के दिन सर्राफा व्यापारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने नगदी सहित लाखों रुपए के जेवर लूट कर भागे थे घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे थे और खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया था आज सुबह मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने दामपुर घाट रोड पर जब बाइक सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी मोर्चा लेते हुए पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस द्वारा मारी गई गोली पैर पर लगने से दो बदमाश घायल हो गए और एक बदमाश मौके से भागने लगा जिसको पुलिस टीम ने दौड़कर पकड़ लिया पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने कहा कि पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश आसिफ उर्फ छोटा और जीशान के पैर में गोली लगी है और एक बदमाश को भागते समय पकड़ लिया गया है कानपुर जिले से चोरी की बाइक, लूट के जेवर, 13 हजार नगद और तमंचा कारतूस बरामद किया गया है 24 घंटे के अंदर पुलिस और बदमाशों की या दूसरी मुठभेड़ हुई है।

CLICK TO SHARE