हाईटेंशन तार की चपेट में आया संविदाकर्मी बुरी तरह झुलसा

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़ के सदका उप केंद्र पर राकेश श्रीवास्तव निवासी गांव रानीपुर नारंगपुर बाजार एसएसओ पद पर कार्य करते हैं हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बिजली विभाग के संविदाकर्मी गंभीर रूप से झुलस गया हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया एक महीने के भीतर तीसरा बड़ा हादसा है जहां बिजली विभाग की लापरवाही पर अधिकारी मौन बने हुए हैं। पट्टी कोतवाली से सड़का उपकेंद्र पर राकेश श्रीवास्तव निवासी गांव रानीपुर नारंगपुर बाजार एसएसओ पद पर कार्य करता है आज लगभग सुबह 8:00 बजे सदका उपेंद्र अंतर्गत एचटी लाइन बनाने के लिए पल पर चढ़ा था तभी अचानक लाइन चालू हो जाने से बिजली की चपेट में आ गया जिससे उसका शरीर काफी ज्यादा झुलस गया है विभागीय लोगों की मदद से इलाज के लिए उसे जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया वहां हालत नाजुक देखकर डॉक्टर ने प्रयागराज स्वरूपरानी रेफर कर दिया।आसपास देवसरा उपकेंद्र अंतर्गत एक माह के भीतर तीसरा बड़ा हादसा है इसके पूर्व 20 दिन के भीतर ढकवा उपकेंद्र पर दो लाइनमैन की एचडी लाइन के चपेट में आने से मौत हो चुकी है और आज सदका उपेंद्र पर राकेश श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए बड़ा सवाल यह है कि किसके आदेश पर एसएसओ कमी को पल पर चढ़ाया गया है जिससे यह हादसा हुआ इसकी जवाब दे उपकेंद्र के के की तय होनी चाहिए। आप है कि बिजली विभाग के मुख्य अधीक्षक अभियंता सतपाल मौर्य ने लगातार हो रहे हादसों पर कोई कार्यवाही नहीं की जिससे जिम्मेदार स्वयं है अगर समय रहते चेत लिखे होते तो एक मां के भीतर इतनी घटना ना होती।

CLICK TO SHARE