कानपुर में कॉमेडियन अन्नू अवस्थी की भाभी ने किया सुसाइड

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर – कामेडियन अन्नू अवस्थी की भाभी रीता स्वास्थ्य 60 वर्ष ने गुरुवार सुबह सुसाइड कर लिया काफी देर बाद भी जब वह कमरे से बाहर नहीं आई तो बहू उन्हें देखने पहुंची कमरा अंदर से बंद था आवाज देने के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो घर वालों को इसकी सूचना दी। परिजनों ने लोहे की रात से दरवाजा तोड़ा और कमरे में पहुंचे देखा रीता की लाश पंखे के सारे फंदे से लटक रही थी शव को फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अन्नू अवस्थी काका देव के रहने वाले हैं उनके घर से थोड़ी दूर पर उनके बड़े भाई अरुण अवस्थी अपने परिवार के साथ रहते हैं वह घर की पहली मंजिल पर ही हॉस्टल चलते हैं अन्नू अवस्थी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 11:00 भाभी रीता भैया अरुण अवस्थी को नष्ट देने के बाद कमरे में चली गई थी भैया किसी काम से बाहर गए थे। बहु श्वेता अपने कमरे में व्यस्त थी और नातिन कमरे के बाहर खेल रही थी इसी बीच श्वेता ने देखा कि कमरे का पंखा बंद है श्वेता कमरे की तरफ गई तो अंदर से दरवाजा बंद था श्वेता ने आवाज लगाई लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला श्वेता ने इसकी जानकारी ससुर अरुण अवस्थी और अन्नू अवस्थी को दी।जानकारी मिलते ही अरुण अवस्थी घर पहुंचे थोड़ी ही देर बाद अन्नू अवस्थी भी अपनी पत्नी गुड़िया के साथ मौके पर पहुंच गए अरुण में रोशनदान से झांक कर देखा तो रीता फंदे पर लटक रही थी घर वालों ने लोहे की रात से दरवाजा तोड़ा शव को फंदे से नीचे उतरा और पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अन्नू अवस्थी ने बताया पिछले 10 सालों से रीता डिप्रेशन में थी उनका इलाज चल रहा था सुबह हुआ अपनी नातिन के साथ कमरे में खेल रही थी लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा तो परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। मामले की जानकारी होने पर एसीपी शिखर मौके पर पहुंचे उन्होंने अन्नू अवस्थी और अन्य परिजन से बात की उन्हें समझाया तब जाकर वह पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अन्नू अवस्थी ने बताया परिवार में भैया अरुण बड़ा बेटा रितु छोटा बेटा जीतू शशांक बहु श्वेता और डेढ़ साल की नातिन है रितु कनाडा में जॉब करता है वर्तमान में वह वहीं पर है छोटा बेटा जीतू शशांक को ऑपरेटिव बैंक में क्लर्क के पद पर है शशांक की पत्नी श्वेता घर पर ही रहती है। भाभी डिप्रेशन में रहती थी इसको देखते हुए बड़े बेटे रितु ने कुछ दिन पहले ही लैपटॉप भी बुक कराया था बेटे ने कहा था कि लैपटॉप में मूवी और गाने देखकर दिमाग फ्रेश रहेगा और मां बहलेगा किसी को क्या पता कि उनके मन में क्या चल रहा था। एसपी शिखर ने बताया कि परिवार के लोग पोस्टमार्टम कराने को तैयार हैं उनसे बातचीत हो गई है घटना से संबंधित सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

CLICK TO SHARE