आमगांव विधानसभा क्षेत्र हेतु कांग्रेस को नये प्रत्याशी की तलाश

चुनाव

विधायक कोरोटे को तिकिट कटने का सताने लगा है डर,कांग्रेस हाईकमान नाराज

तालुका प्रतिनिधी अजय दोनोडे आमगाव

गत 19 अप्रैल 2024 को संपन्न हुये लोकसभा चुनाव की मतगणना आगामी 4 जुन 2024 को होने वाली है! लोकसभा चुनाव के नतीजे कोई भी आये, उनकी परवाह न करते आमगांव विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान कांग्रेसी विधायक सहसराम कोरोटे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं! बताया गया है कि गत दि, 4 मई को गड़माता मंदिर सालेकसा एवं दि, 5 मई 2024 को बहेकार फार्म हाउस रिसामा – गोरठा मार्ग पर समिक्षा बैठक का आयोजन विधायक सहसराम कोरोटे ने करवाया था! कार्यकर्ताओं को वाट्सएप के सुचना पत्र ( निमंत्रण) में कांग्रेस का कोई उल्लेख नहीं था! इस वजह से कई कांग्रेस को मानने वाले कांग्रेसी नेता या कार्यकर्ता समिक्षा बैठक में उपस्थित नहीं हुये! बताया जा रहा है कि समिक्षा बैठक में उपस्थित एक महिला जि, प, सदस्या ने विधायक सहसराम कोरोटे को कहाँ की आपको भाजपा में प्रवेश करने की चर्चा क्षेत्र में जोरों से चल रही है! क्या आप भाजपा में प्रवेश करने वाले हो! विधायक कोरोटे का उत्तर था की मुझे कुछ भाजपा एवं कांग्रेस के लोग भाजपा में प्रवेश करने संबंधित अफवाह फैला रहे हैं! किन्तु मै भाजपा में प्रवेश करने वाला नहीं हु! सुत्रों के अनुसार जब एक युवक ने माईक पकड़ कर *कोरोटे साहब आगे बढो का नारा लगाया* तो किसी कांग्रेसी नेता या कार्यकर्ता ने नहीं कहां की *हम तुम्हारे साथ है*! आखिर विधायक सहसराम कोरोटे को छोटा सा मुह करना पड़ा! विधानसभा क्षेत्र के लिए बुलायी गयी समिक्षा बैठक मे अपनी वाहवाही होगी! यह उद्देश्य विधायक – कोरोटे पर उलटा हो गया! कांग्रेसी सुत्रों के अनुसार विधायक सहसराम कोरोटे को कांग्रेस ने गत विधानसभा चुनाव में तिकिट देकर चुनाव जितवाया है, तब से विधायक कोरोटे को घमंड हो गया की मै अपने रुपये के भरोसे चुनाव जितकर आया हूँ! आमगांव विधानसभा क्षेत्र में मैं ( कोरोटे) हूँ ,तो कांग्रेस है! सुत्र बताते हैं कि विधायक बनने के पश्चात कोरोटे ने तत्कालीन जिला कांग्रेस के अध्यक्ष – पुरषोत्तम ( बाबा) कटरे के माध्यम से अपने चहेते को तालुका कांग्रेस का अध्यक्ष मनोनीत करवा कर सिनियर एवं निष्ठावान कांग्रेस के कार्यकर्ता तथा गोंदिया जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों को दरकिनार कर उन्हें कांग्रेस की सभा में बुलाना बन्द करवा दिया! बाबा कटरे के जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने के पश्चात जब डाॅ नामदेवराव किरसान को तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधायक नानाभाउ पटोले के अनुशंसा पर गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर पुर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के पुर्व मंत्री विधायक – बालासाहेब थोरात ने नियुक्ति कीया तो विधायक सहसराम कोरोटे ने खुला विरोध किया! तथा आमगांव विधानसभा क्षेत्र के आमगांव, सालेकसा एवं देवरी तालुका में डाॅ, किरसान का स्वागत/ सत्कार तालुका कांग्रेस कमेटी को नहीं करने दिया! तथा पुर्व जि, प, सदस्य – रत्नदिप दहिवले को अपने विधायक होने का धौस जमाते हुए गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी का कार्याध्यक्ष की नियुक्ति कराकर तिनो तहसीलों में सत्कार करवाया! अब दहीवले, भाजपा वासी हो गये हैं! बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र राज्य विधानसभा अध्यक्ष पद को त्याग कर विधायक नानाभाउ पटोले, को कांग्रेस हाईकमान ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया! फिर उसका विरोध विधायक सहसराम कोरोटे ने किया तथा उनको भी आमगांव विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया! जब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नानाभाउ पटोले ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से आमगांव विधानसभा क्षेत्र में दखलंदाजी करना चाहा तो विधायकी का खौफ दिखाकर सहसराम कोरोटे ने उनकी शिकायत कांग्रेस हाईकमान दिल्ली से कर दिया! सुत्र बताते हैं कि डाॅ, नामदेवराव किरसान, को प्रदेश कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव एव गडचिरोली चिमुर लोकसभा क्षेत्र का समन्वयक नियुक्त कर गोंदिया जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर पुर्व विधायक – दिलिप भाउ बन्सोड की नियुक्ति किया, उसका भी विरोध कुछ पोवार समाज के नेताओको लेकर कोरोटे ने किया! तथा दिलिप भाउ बन्सोड को भी आमगांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस संगठन का काम करने नहीं दिया है! सुत्रों के अनुसार सहसराम कोरोटे ने पदविधर मतदार संघ से डाॅ, अभिजित वंजारी चुनाव लडे तब भी अभिजित वंजारी का काम नहीं किया! और जो कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ, अभिजित वंजारी का चुनाव में काम करते थे, उन्हें भी काम करने से मनायी किया! वह तो तत्कालीन जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ, नामदेवराव किरसान एवं उनकी टिम का सुक्रगुजार समझों की आमगांव विधानसभा क्षेत्र में डाॅ, अभिजित वंजारी को पदविधर मतदार संघ के चुनाव में बढ़त मिली थी ! बताया जा रहा है कि आगामी 3 माह पश्चात महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं! एक तरफ विधायक सहसराम कोरोटे की भाजपा में जाने की चर्चा है! तो दुसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी तथा सिनियर कांग्रेसीयो की उपेक्षा करने वाले हिटलर बाज,घमंडी विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों में बडे़ पैमाने में असंतोष निर्माण हो गया है! सुत्रों के अनुसार ऐसे में कांग्रेस हाईकमान आमगांव विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक सहसराम कोरोटे को तिकिट देकर खतरा उठाना नही चाह रही है! वास्ते कांग्रेस नये प्रत्याशी की तलाश में लगी हुई है! # *प्रदेश अध्यक्ष नानाभाउ पटोले की नहीं हुई सभा*—————- सुत्रों ने बताया कि गत 19 अप्रैल 2024 को हुये लोकसभा चुनाव में विधायक सहसराम कोरोटे ने डाॅ नामदेवराव उसेंडी के लिए तिकिट की मांग किये जाने का समाचार है! लेकिन महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष विधायक नानाभाउ पटोले ने डाॅ, नामदेवराव किरसान को गडचिरोली चिमुर लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया!इससे क्षुब्ध होकर डाॅ, नामदेवराव उसेंडी एवं डाॅ, नितिन कोडवते, पत्नी सहीत भाजपा में चले गए। लेकिन उनका असर आमगांव विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुआ! डाॅ,उसेंडी को कांग्रेस की तिकिट नहीं मिलने से विधायक सहसराम कोरोटे भी नाराज दिखाई दे रहे थे!सुत्रों के अनुसार विधायक सहसराम कोरोटे को तो डाॅ नामदेवराव किरसान कोई भाव नहीं चल रहा था! लेकिन *मरता क्या नहीं करता* इस तर्ज़ पर आखिर कांग्रेस के विरोधी पक्ष नेता – विजय वड्डेटीवार के कहने पर तथा आगामी 4 माह पश्चात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए विधायक कोरोटे को नहीं चाहते हुए भी नाम मात्र के हाथ पैर हिलाना पड़ा! फीर भी परमिशन नही मिलने का बहाना बताकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष विधायक नानाभाउ पटोले की दि, 15 अप्रैल 2024 को आमगांव में होने वाली चुनावी सभा लेने से विधायक सहसराम कोरोटे ने इंकार कर दिया! जन चर्चा है कि लोकनेता नानाभाउ पटोले की सभा होती तो कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ नामदेवराव किरसान को अधिक वोट मिलते! जो कि उनकी सभा न लेकर डाॅ नामदेवराव किरसान के वोटों को विधायक सहसराम कोरोटे ने कम करवा दिया है !

CLICK TO SHARE